KKR vs RCB: बतौर कप्तान पहली जीत से खुश हैं पाटीदार, विराट कोहली को दिया श्रेय; गेंदबाजों के लिए कही ये बात

Join Telegram Channel (Join Now) Join Now

KKR vs RCB: बतौर कप्तान पहली जीत से खुश हैं पाटीदार, विराट कोहली को दिया श्रेय; गेंदबाजों के लिए कही ये बात पाटीदार ने मैच के बाद कहा – मुझ पर थोड़ा दबाव था, लेकिन आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा। उम्मीद है आगे भी ऐसे अच्छे दिन आएंगे। विराट कोहली के साथ खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह हमेशा हौसला बढ़ाते हैं और उनसे सीखना मेरे लिए एक बेहतरीन मौका है क्योंकि वह दुनिया के सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को सात विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में अपने सफर की जबरदस्त शुरुआत की। शनिवार को 18वें सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी की टीम अपने नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुआई में उतरी और मौजूदा चैंपियन टीम को उनके ही मैदान पर हरा दिया। जीत के बाद कप्तान पाटीदार काफी खुश नजर आए और उन्होंने जीत का श्रेय स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को दिया।

पाटीदार ने टीम का शुक्रिया अदा किया

मैच के बाद रजत पाटीदार ने कहा – मुझ पर थोड़ा दबाव था, लेकिन आज का दिन मेरे लिए शानदार रहा। उम्मीद है आगे भी ऐसे दिन आएंगे। विराट कोहली के कप्तान रहते खेलना बहुत अच्छा लगता है। वह हमेशा साथ देते हैं और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनसे सीखने का मौका मिलना कमाल का अनुभव है।

बता दें कि टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पिछली चैंपियन टीम ने अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की शानदार साझेदारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 174 रन बनाए। जवाब में आरसीबी ने सिर्फ 16.2 ओवर में 3 विकेट खोकर 177 रन बना लिए और 22 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया।

गेंदबाजों की तारीफ में बोले पाटीदार

आईपीएल 2025 में रजत पाटीदार ने बतौर कप्तान दमदार आगाज किया। मैच के बाद उन्होंने स्पिनर क्रुणाल पांड्या की तारीफ की और लेग स्पिनर सुयश शर्मा को भी सराहा। पाटीदार बोले – हमें (आंद्रे) रसेल का विकेट चाहिए था, सुयश ने रन दिए इससे फर्क नहीं पड़ा। वह हमारे मुख्य गेंदबाज हैं और हम उन पर भरोसा करते हैं। पूरा श्रेय क्रुणाल और सुयश को जाता है, क्योंकि जब 13वें ओवर में विपक्षी टीम का स्कोर 130 रन था, तब दोनों ने बेहतरीन गेंदबाजी कर मैच पलट दिया। गेंदबाजों ने हिम्मत और जज्बा दिखाया।

हार से निराश दिखे रहाणे

पहले ही मैच में हार के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा – हमें एक टीम के तौर पर जल्दी सुधार करना होगा। हम 13वें ओवर तक अच्छी स्थिति में थे, लेकिन दो-तीन विकेट गिरने के बाद लय बिगड़ गई। हमें अपनी गलतियों से सीखना पड़ेगा। जब वेंकटेश (अय्यर) और मैं खेल रहे थे, तब लगा था कि स्कोर 210-220 तक पहुंच सकता है, लेकिन विकेट गिरते चले गए।

रहाणे ने आगे कहा – मैदान पर ओस थी, लेकिन आरसीबी का पावरप्ले शानदार रहा। हम शुरुआत में विकेट नहीं ले पाए। हम इस हार को भुलाकर अगले मैच में एकजुट होकर वापसी करना चाहेंगे।

Suraj

सूरज एक्सप्लोर एक वेबसाइट है जो दुनिया की सुंदर जगहों को खोजने और अन्वेषण करने में मदद और मार्गदर्शन करती है। यह वेबसाइट आपको दुनिया की खूबसूरती का अनुभव कराने में सहायक है।

5 thoughts on “KKR vs RCB: बतौर कप्तान पहली जीत से खुश हैं पाटीदार, विराट कोहली को दिया श्रेय; गेंदबाजों के लिए कही ये बात”

  1. What’s up guys? Gave yo88vina a whirl. Not bad, not amazing, just alright. Has many Vietnamese favorite games, which is cool for some users. The graphics, while not overly stylized, are acceptable. Come see it for yourself yo88vina.

    Reply

Leave a Comment