IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली पहली टीम

हैदराबाद ने रच दिया टी20 का इतिहास, 286 रन ठोककर बना डाला नया रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट की शुरुआत 2003 में हुई थी, जब हैम्पशायर हॉक्स और ससेक्स शार्क के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। तब से अब तक इस फॉर्मेट में बहुत बदलाव आ चुके हैं। लेकिन 22 सालों में कोई टीम जो नहीं कर पाई, वो सनराइजर्स हैदराबाद ने कर दिखाया।

आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और रिकॉर्डतोड़ 286 रन ठोक दिए। यह टी20 क्रिकेट में एक ऐतिहासिक स्कोर बन गया।

हैदराबाद का बड़ा कारनामा – सबसे ज्यादा बार 250+ स्कोर

सनराइजर्स हैदराबाद टी20 इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार 250 से ऊपर का स्कोर किया है। ये कारनामा हैदराबाद ने चौथी बार किया। इससे पहले हैदराबाद ने 2024 में तीन बार 250+ का स्कोर बनाया था —

  • बेंगलुरु के खिलाफ 287 रन (आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर)
  • मुंबई के खिलाफ 277 रन
  • दिल्ली के खिलाफ 266 रन

भारत और इंग्लैंड की टीम सर्रे ने तीन-तीन बार ऐसा किया है, लेकिन हैदराबाद सबसे आगे निकल गई है।

आईपीएल में सबसे तेज 200 रन बनाने वाली टीम

आईपीएल में 14.1 ओवर में 200 रन चार बार बने हैं। पहली बार 2016 में बेंगलुरु ने पंजाब के खिलाफ ये कमाल किया था। बाकी तीन बार यह कारनामा हैदराबाद ने किया — दो बार पिछले सीजन में और अब इस साल पहले ही मैच में।

हैदराबाद के बल्लेबाजों का धमाका

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि हर कोई छक्के-चौकों की बारिश कर रहा था।

  • ईशान किशन ने सिर्फ 47 गेंदों में 106 रन ठोक दिए, जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल थे।
  • ओपनर अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद में 24 रन बनाए।
  • ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में 67 रन कूटे।
  • नितीश रेड्डी ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए।
  • हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन जोड़ दिए।

पूरी पारी में हैदराबाद ने 34 चौके और 12 छक्के जड़े। टीम के खाते में 18 रन एक्स्ट्रा के भी जुड़ गए।

सबसे खास बात ये रही कि हैदराबाद के लगभग हर बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर रहा। राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर सबसे महंगे साबित हुए — उन्होंने 4 ओवर में 76 रन दे डाले।

इस पारी के साथ हैदराबाद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 250 से ज्यादा रन बनाने वाली टीम बन गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment