आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने आईपीएल में 5 बार आमना-सामना किया है, और हर मुकाबला काफी रोमांचक रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 5वां मैच गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है। यह दोनों टीमों का इस सीजन में पहला मुकाबला है। अहमदाबाद में हो रहे इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने अपनी पारी में 244 रनों का विशाल लक्ष्य तय किया।
श्रेयस अपना पहला IPL शतक लगाने से चूके
मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट गंवाकर 243 रन बनाए. श्रेयस अय्यर ने कप्तानी पारी खेली और 27 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. श्रेयस ने ओवरऑल 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए. इस दौरान 9 छक्के और 5 चौके जड़े.
श्रेयस अपना पहला IPL शतक लगाने से सिर्फ 3 रन दूर रह गए। उनके अलावा ओपनर प्रियांश आर्य ने 47 रन बनाए। आखिर में शशांक सिंह ने ताबड़तोड़ खेलते हुए 16 गेंदों में नाबाद 44 रन ठोके। गुजरात की तरफ से साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए।
IPL में पंजाब-गुजरात के बीच
पंजाब और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक 5 मैच हो चुके हैं, जो बेहद रोमांचक रहे हैं। इन मुकाबलों में गुजरात टाइटन्स ने तीन बार जीत दर्ज की है, जबकि पंजाब किंग्स ने दो बार बाज़ी मारी है। पिछली बार जब दोनों टीमें मुल्लांपुर के मैदान पर भिड़ी थीं, तो गुजरात टाइटन्स ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि अब तक हुए सभी मैचों में वह टीम जीती है, जिसने दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है।
यह भी पढ़ें: 👉 IPL 2025: नॉन स्ट्राइकर्स एंड पर देखते रह गए श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह की वजह से टूटा शतक का सपना









Easy enough to get signed up and logged in on 881betlogin. No hassles, just a straightforward experience. That’s a win in my book. Peace out! 881betlogin
FB88mg, haven’t tried this one before. Let’s see if it brings the goods. Time to spin those reels! fb88mg
Heard some buzz about 52bet9. Gave their site a look and it’s pretty straightforward. Nothing fancy, but it gets the job done. Anyone else tried it out? Let me know what you think! Link here: 52bet9
Alright cobbers, cashhoardslot just gave me a big score. The interface is clean, too. Cheers m8! cashhoardslot
¿Quién no ama un buen bono? Bono777 suena prometedor. Si buscas promociones y ofertas, este sitio podría tener lo que necesitas. Exploren bono777 para ver qué tal.