CSK vs RCB Head to Head: चेन्नई-बेंगलुरु के ‘सदर्न डर्बी’ में सीएसके का दबदबा, आरसीबी रही है कमजोर”

CSK vs RCB Head to Head
Join Telegram Channel (Join Now) Join Now

IPL 2025 के 8वें मुकाबले में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने होंगे। यह रोमांचक भिड़ंत एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगी, जहां दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी। चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से मात दी थी। आइए जानें, आमने-सामने के मुकाबलों में कौन सी टीम का पलड़ा भारी रहा है।

इस मैच की Highlight

  1. दोनों ही टीमों ने जीता अपना पहला मैच
  2. RCB ने 7 विकेट से जीता था पहला मैच
  3. CSK ने मुंबई को 4 विकेट से हराया था

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 8वें मैच में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी।

चेन्नई ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया था, जबकि बेंगलुरु ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें: 👉 RCB के खिलाफ बड़े मैच में ऐसी होगी CSK की संभावित प्लेइंग इलेवन

अगर आईपीएल में दोनों टीमों के आमने-सामने के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। अब तक दोनों टीमों के बीच 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से CSK ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि RCB को सिर्फ 11 बार सफलता मिली है। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।

चेन्नई के घरेलू मैदान, एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोनों टीमों ने अब तक 9 मैच खेले हैं। इनमें से 8 बार चेन्नई ने जीत हासिल की है, जबकि बेंगलुरु केवल 1 बार ही चेपॉक में चेन्नई को हरा पाया है।

हेड टू हेड के आंकड़े

  • कुल मैच: 33
  • CSK ने जीते: 21
  • RCB ने जीते: 11
  • बेनतीजा: 1

चेपॉक मैदान पर चेन्‍नई की टीम का सबसे बड़ा स्‍कोर 226 रन और सबसे छोटा स्‍कोर 82 रन रहा है। वहीं, बेंगलुरु ने इसी मैदान पर सबसे ज्‍यादा 218 रन और कम से कम 70 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए थे। पहले मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली चेन्‍नई ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 27 रन से चेन्‍नई को हराया था।

यह भी पढ़ें: 👉 CSK vs RCB: सीएसके को उसके घर में आरसीबी की खुली चुनौती, जानें पिछले पांच मैचों कौन किस पर रहा है भारी

Suraj

सूरज एक्सप्लोर एक वेबसाइट है जो दुनिया की सुंदर जगहों को खोजने और अन्वेषण करने में मदद और मार्गदर्शन करती है। यह वेबसाइट आपको दुनिया की खूबसूरती का अनुभव कराने में सहायक है।

6 thoughts on “CSK vs RCB Head to Head: चेन्नई-बेंगलुरु के ‘सदर्न डर्बी’ में सीएसके का दबदबा, आरसीबी रही है कमजोर””

  1. Yo, tai188bet looks promising. They’ve got a solid selection of games and the site’s not clunky like others I’ve tried. Worth a look if you’re into online betting. Check out tai188bet and let me know what you think!

    Reply

Leave a Comment