Women’s Day 2025: अगर आप विमेंस डे पर हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन शानदार हिल स्टेशनों को अपनी यात्रा का हिस्सा बना सकते हैं। यहाँ की ठंडी हवाएँ और दिलकश नज़ारे आपके सफर को यादगार बना देंगे।
हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में विमेंस डे मनाया जाता है। यह दिन महिलाओं की मेहनत, सफलता और उनके त्याग को सलाम करने का होता है।
विमेंस डे एक ऐसा खास दिन है जब कई भारतीय महिलाएं घूमने का भी शौक रखती हैं। इस दिन खासकर गर्ल गैंग पहाड़ों की खूबसूरत वादियों में मस्ती करने के लिए निकल पड़ती हैं। अगर विमेंस डे पर पहाड़ों की सैर की बात हो, तो हिमाचल प्रदेश का नाम जरूर सामने आता है। यहां की हसीन वादियों में इस खास दिन को सेलिब्रेट करने का अलग ही आनंद होता है।
इस आर्टिकल में हम आपको हिमाचल प्रदेश के कुछ बेहतरीन और सुरक्षित हिल स्टेशनों के बारे में बताएंगे, जहां महिलाएं विमेंस डे पर बेफिक्र होकर घूम सकती हैं और ढेर सारी मस्ती कर सकती हैं।

धर्मशाला (Dharamshala Best Places)
अगर आप हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो धर्मशाला एक बेहतरीन हिल स्टेशन है। यह जगह दो हिस्सों में बंटी हुई है – एक धर्मशाला और दूसरा मैक्लॉडगंज, जो अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत माहौल के लिए मशहूर है।
अधिकतर पर्यटक धर्मशाला आने के बाद मैक्लॉडगंज में ही रुकना पसंद करते हैं, क्योंकि यहां शानदार नज़ारे देखने को मिलते हैं और यह अपनी बेहतरीन मेहमाननवाजी के लिए भी जाना जाता है। खासतौर पर विमेंस डे के मौके पर यहां गर्ल गैंग एडवेंचर और मस्ती के लिए आती हैं। वे ट्रैकिंग, हाईकिंग और कैंपिंग जैसी एक्टिविटीज़ का मज़ा लेती हैं।
अगर आप भी यहां घूमने का सोच रही हैं, तो डल झील, भागसुनाग वॉटरफॉल, ट्रिउंड ट्रेक और नड्डी व्यू पॉइंट जैसी जगहों की सैर जरूर करें। ये आपको नेचर के करीब लाने के साथ-साथ सुकून भी देंगी।

डलहौजी (Dalhousie Me Ghumane Ki Jagah)
समुद्र तल से करीब 6,000 फीट से भी ज्यादा ऊंचाई पर बसा डलहौजी हिमाचल प्रदेश का एक खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन है। यहां के बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे जंगल, झीलें और झरने इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं।
डलहौजी खासतौर पर महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है। यहां महिलाएं सिर्फ विमेंस डे पर ही नहीं, बल्कि सालभर घूमने और मस्ती करने आती हैं। इस खास दिन पर मॉल रोड पर देर शाम तक महिलाओं की चहल-पहल देखी जा सकती है। डलहौजी को हिमाचल का हनीमून डेस्टिनेशन भी कहा जाता है, क्योंकि यह कपल्स के बीच भी बेहद पसंदीदा जगह है।

शिमला (Shimla Best Places)
हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर और सुरक्षित हिल स्टेशनों की बात हो और शिमला का नाम न आए, ऐसा मुश्किल ही होता है। शिमला एक ऐसा हिल स्टेशन है, जहां देशभर से लोग घूमने और एन्जॉय करने आते हैं।
शिमला खासकर लड़कियों के ग्रुप के लिए बेहतरीन जगह मानी जाती है। विमेंस डे के मौके पर यहां देश के अलग-अलग हिस्सों से महिलाएं घूमने और मस्ती करने आती हैं। कई महिलाएं अपने परिवार के साथ भी इस खास दिन पर शिमला का सफर तय करती हैं। शिमला में आप जाखू मंदिर, मॉल रोड, कुफरी और द रिज जैसी खूबसूरत जगहों का मजा ले सकती हैं।

कसौली (Kasauli Tourist Places)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित कसौली एक खूबसूरत और सुरक्षित हिल स्टेशन है। इसे ब्रिटिश सरकार ने औपनिवेशिक काल में बसाया था। कई लोग इसे ‘छोटा शिमला’ भी कहते हैं।
यहां के ऊँचे-ऊँचे पहाड़, देवदार के घने पेड़ और शांत झीलें इसकी सुंदरता को और बढ़ा देते हैं। विमेंस डे के मौके पर कई महिलाएं यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आती हैं। कसौली में आप बाबा बालक नाथ मंदिर, क्राइस्ट चर्च और मंकी पॉइंट जैसी जगहों की सैर कर सकती हैं।







Heard T111game has some interesting stuff. About to dive in and see what the buzz is about. Maybe I’ll find my next favorite game! See what’s new over here: t111game!
Taya999… hmmm, pretty decent casino. What I like? The bonuses are actually useful. Could improve the loading times maybe, but overall, I’m happy with my time there. Give it a whirl: taya999
Yo, been playing on juwa6game lately and gotta say, it’s pretty legit. Good selection of games and haven’t had any major issues. Give juwa6game a try, you might dig it.
Sup folks! jljl533 looks legit enough. Have a gander at jljl533
5hh caught my eye with its sleek design. A clean interface makes a big difference. You can find it here 5hh.
MCW88app seems tailored for mobile users. Easy access and some really interesting app benefits. Convenient gameplay from the palm of my hand. Check them out at mcw88app
Alanobet999, is that like the super high-roller version? Gonna give it a look. Wonder if they have special VIP bonuses… or maybe just some fancy graphics. Either way, let’s see what’s up! Check them out here: alanobet999
Ae888covenuscasino, okay, I’m curious. Gonna check out this site and try to find some amazing slots with lots of pay lines. Let’s find with your try on this page: ae888covenuscasino